Patwari पर पॉक्सो में केस दर्ज
कांग्रेस के मध्यप्रदेश में अध्यक्ष जीतू पटवारी अभी इसी सदमे से नहीं उभरे थे कि जिस उम्मीदवार को उन्होंने लड़ झगड़कर टिकट दिलाया वही ऐन वक्त पर न सिर्फ पर्चा वापस ले गया बल्कि भाजपा में ही शामिल हो गया. इसे लेकर वे प्रेस कांफ्रेंस कर ही रहे थे कि यह खबर सामने आई कि उनके और विक्रांत भूरिया के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. विक्रांत भूरिया झाबुआ से कांग्रेस विधायक हैं और कल ही विक्रांत के साथ जीतू के साथ झाबुओ के समीप जोबट में एक आदिवासी नाबालिग बालिका के सामूहिक दुष्कर्म की खबर पता लगने के बाद उसके घर गए और पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर परिवारजनों और उसके घर के फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए, इसके बाद इन दोनों ने प्रेस कांफ्रेंस भी की. इसी बात को लेकर भाजपा मांग कर रही थी कि किसी नाबालिक पीड़िता के घर और परिवार की इस तरह पहचान उजागर करने के लिए इन दोनों पर पॉक्सो में मामला दर्ज किया जाए. जोबट पुलिस के पास जब शिकायत पहुंची तो उसने इन दोों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.