July 5, 2025
इंदौर

YKCG ने किया मस्ती और क्रिएटिविटी से भरपूर आयोजन

  • खंडेलवाल युवाओं ने मनाई यादगार बॉलीवुड शाम

यंग खंडेलवाल कम्युनिटी ग्रुप (YKCG) ने एक जुलाई की शाम एक शानदार और मजेदार बॉलीवुड थीम नाइट का आयोजन किया. इस खास शाम ने इंदौर की सोशल लाइफ में एक नई रौनक भर दी. 55 से ज़्यादा लोगों ने इसमें हिस्सा लिया और सबने मिलकर इसे एक फिल्मी फेस्टिवल जैसा बना दिया. लोग अपने फेवरेट बॉलीवुड किरदार बनकर आए—कोई गंगूबाई, कोई मुन्ना भाई का सर्किट, कोई अंजली, तो कोई नैना बनकर सबका ध्यान खींचता रहा. हर कोई अपनी पूरी तैयारी और जोश के साथ इस रात का हिस्सा बना. कार्यक्रम में कई मज़ेदार राउंड रखे गए थे—डांस, डायलॉग बोलना, गाना गाना और सुफी म्यूज़िक जैसी एक्टिविटीज़ ने सबका दिल जीत लिया. हर राउंड में लोगों ने खुलकर हिस्सा लिया और एंजॉय किया.

इस खास आयोजन के पीछे आयोजन समिति के समर्पित जोड़ों का बड़ा हाथ रहा—अंशुल-प्रियल, कुमार-अंकिता, मोलिक-साक्षी, प्रखर-शिमोना और सौरभ-स्वीटी ने मिलकर इस शाम को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. और इस ग्रुप के अनुभवी कोर कमेटी सदस्य आतुर ने भी पूरी लगन और सोच के साथ इस शाम की योजना बनाई. इस रंगारंग शाम में विजेताओं ने भी खूब तालियाँ बटोरीं—बेस्ट ड्रेस्ड कपल के खिताब से शीतल-आदित्य और शेखर-शुभी नवाजे गए, वहीं टीम चैंपियंस बने फिल्मी फ्रीक्वेंसी और धूम धड़ाका ट्रूप.