August 22, 2025
इंदौर

Sustainable Life समझने पहुंचे डेली कॉलेज के छात्र

जिम्मी मगिलिगन सेंटर में डेली कॉलेज छात्रों के लिए प्रायोगिक कार्यक्रम
डेली कॉलेज जूनियर छात्रों के लिए तीन दिवसीय प्रायोगिक कार्यक्रम जिम्मी मगिलिगन में फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट में सस्टेनेबल जीवनशैली सीखने के लिए आज सनावदिया में शुरू किया गया. इस बीच डेली कॉलेज, जूनियर स्कूल से अलग-अलग समूह जिम्मी मगिलिगन सेंटर पर सस्टेनेबल जीवन पद्धति, पर्यावरण संरक्षण और अन्य व्यावहारिक जानकारियां हासिल करेंगे. उनके साथ डेली कॉलेज की “राउंड स्क्वायर प्रतिनिधि” सुश्री दुर्गा सिंह, सुश्री नूपुर व अन्य थे. यह पहल ‘इमर्स एंड इंस्पायर’ कार्यक्रम का हिस्सा है. सेंटर की निदेशक डॉ.जनक पलटा मगिलिगन ने केंद्र के बारे में जानकारी देने के साथ प्रशिक्षु विनोद यादव की सहायता से जैविक खेती और सस्टेनेबल फ़ूड उगाने और बनाने के बारे में जानकारी दी. छात्रों ने पहली बार गिलोय, नीम, तुलसी और हड़जोड़ जैसे औषधीय पौधों के बारे में विस्तार से जाना. रामफल, सीताफल, अर्जुन और रुद्राक्ष, चीकू, शहतूत, जामुन, वॉटर एप्पल, आम और सहजन को भी करीब से जानकर छात्र खुश हुए.
छात्रों को को सस्टेनेबल जीवन,सोलर कुकिंग,सोलर बिजली, पवन चक्की ब्रिकेट्स के बारे में भी समझने में उत्साह दिखाया. जैविक खेती, खाद बनाने, वर्षा जल संचयन और कचरामुक्त जीवन के बारे में समझते हुए इसे अपनाने की प्रेरणा ली.