July 5, 2025
इंदौर

Sustainable Life से मतलब सरल जीवनशैली और प्रकृति का साथ है


कोयंबटूर, मोहाली और मोहाली के छात्र भी पहुंचे इंदौर के डेली कॉलेजियंस के साथ

इंदौर के डेली कॉलेज जूनियर स्कूल के छात्रों द्वारा अपने प्रमुख कार्यक्रम “इमर्स एंड इंस्पायर” के तहत जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट में आयोजित राउंड स्क्वायर इंस्पायर्ड गतिविधियों के दूसरे दिन भी छात्रों ने सस्टेनेबल लाइफ के बारे में जाना व समझा. बहुत आसानी से रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल किया जा सकता है. सोलर एनर्जी और विंड पॉवर का भी लाइव डेमो देखकर छात्र उत्साहित हुए. जीरो वेस्ट कॉन्सेप्ट को भी छात्रों ने गंभीरता से समझा.

कोयंबटूर के एसएसवीएम, कोल्हापुर से एसजीआईएस और मोहाली के गिल्को इंटरनेशनल स्कूल के छात्र भी डेली कॉलेज के छात्रों के साथ ही पहुंचे और इन जानकारियों से अवगत हुए. ऑटो-रोटेटिंग सोलर थर्मल डिश से लेकर अलग अलग सोलर कुकर भी छात्रों के आकर्षण के केंद्र रहे. पर्यावरण अनुकूल डिज़ाइन वाले गिरिदर्शन आवास को लेकर भी छात्रों ने खूब रुचि दिखाई. इस टूर में छात्रों ने सीखा कि पौधों की सोच-समझकर की गई व्यवस्था और प्राकृतिक वेंटिलेशन के उपयोग से कृत्रिम ठंडक के लिए लगने वाले एसी की आवश्यकता कैसे समाप्त कर सकती है. छात्रों ने सीखा कि हमारे सूरज से लेकर मिट्टी तक सभी प्राकृतिक चीजें इंसान की रोज़मर्रा की समस्याओं को हल करने में सबसे बड़ी सहयोगी हैं बशर्ते हम इन पर थोड़ा ध्यान दे और सस्टेनेबल लाइफ का मतलब कठिन जीवन नहीं है बल्कि इससे जीवन और सरल होता है.