July 18, 2025
इंदौर

Environmenmt Week: सस्टेनेबल जीवनशैली से ही है भविष्य

सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर करना होगा फोकस

पर्यावरण सप्ताह के तहत जिम्मी और जनक मगिलिगन फाउंडेशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट ने श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड साइंस में संवाद कार्यक्रम रखा. संस्थान के डॉयरेक्टर जॉर्ज थॉमस ने जनक पलटा मगिलिगन का स्वागत करते हुए कहा कि वे पर्यावरण संरक्ष्ण और सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने बताया कि जनक दीदी की प्रेरणा से ही संस्थान ने हर माह एक पौधा लगाने और वृक्ष अभिभावक (प्लांट पेरेंटिंग) नाम के कैंप चलाया है जिससे कैम्पस हराभरा रहे. आज के विषय सस्टेनेबल डेवलपमेंट और सस्टेनेबल जीवनशैली पर चर्चा करते हुए जनक दीदी ने बताया कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट के साथ, जीवन जीने के लिए सबसे पहले कच्रामुक्त और प्रदूष्णमुक्त करने के लिए प्लास्टिक , डिस्पोज़ेब्ल , केमिकलमुक्त भोजन का उपयोग करना बंद करना होगा. स्वस्थ जीवन के लिए जैविक भोजन करने की आदत डालनी होगी, साथ ही सोलर कुकिंग, सोलर ड्रायर को बढ़ावा देना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि वो हर साल जितनी उम्र की होती अपने जन्मदिन पर पौधे लगाती है, राखी या हर उत्सव पौधे गिफ्ट स्वीकार करती है. पिछले इन वर्षों लोगो के सहयोग से बरसात के मौसम में 8 पहाड़ियों पर पौधारोपण कर चुकी हैं. उन्होंने छात्रों को प्रेरणा देते हुए कहा ज्यादा पेड़ लगाएं और उनको बड़ा भी करें. इसे सस्टेनेबल जीवनशैली कहते है, जिससे जीवन को, धरती को सभी जीवो को खुशहाल बनाना है, सिंगल यूज प्लास्टिक त्याग कर जैव विविधता से और धरती को निरोग बनाना है तो ही जलवायु संकट से मुक्ति पाएंगे. कार्यक्रम के अंत में डॉ. जगदीश शर्मा ने संस्थान सभी उपस्थितों का धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में डॉ. क्षमा पैठणकर, डॉ. दीपा कटियाल, डॉ. मनदीप गिल व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.