July 9, 2025
इंदौर

Special Cover जिम्मी मगिलिगन सेंटर पर विशेष आवरण जारी


पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, पद्यश्री जनक पलटा की मौजूदगी में हुआ विमोचन

भारतीय डाक विभाग ने जिम्मी मगिलिगन सेंटर, फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट, इंदौर के विशिष्ट कार्यों को रेखांकित करते हुए एक विशेष आवरण जारी किया. कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन में पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल ने कहा कि जिम्मी मगिलिगन सेंटर, फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट इंदौर 2010 से समाज के उत्थान में जिस तत्परता से लगा हुआ है उसी कार्य का सम्मान डाक विभाग एक विशेष आवरण जारी करते हुए कर रहा है.

ग्रामीणों, खासतौर पर महिलाओं के लिए सौर उर्जा के उपयोग को जिस तरह इस संस्थान ने बढ़ाया है वह अनूठा काम है. मुख्य अतिथि श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस सेंटर ने हजारों आदिवासी महिलाओं को सोलर कुकिंग के लिए सामुदायिक कार्यकर्ता और प्रशिक्षक बनाते हुए महिलाओं के आत्मसम्मान बढ़ाने में मदद की. सेंटर की डायरेक्टर जनक पलटा मगिलिगन ने पति जिम्मी के अनुकरणीय कामों और संस्थान के 30 साल की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बरली परिसर में 200 आदिवासी महिलाओं के भोजन के लिए जो अद्भुत सोलर किचन जिम्मी ने बनाया वह क्षेत्र में अपनी तरह का पहला प्रयोग था जो सफल रहा. उन्होंने कहा कि जिम्मी का जीवन पूरी तरह पर्यावरण संरक्षण को समर्पित था.

महिलाओं को धुएं के वातावरण से मुक्त कराते हुए सोलर की अक्षय ऊर्जा की तरफ ले जाने में उनकी बड़ी भूमिका रही. जब ग्रामीण महिलाएं सोलर ऊर्जा अपनाने के फायदे बताती हैं तो वे यह भी कहती हैं कि इससे जंगल बचने के साथ ही लकड़ी बीनने जाने पर जो दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो जाती थीं उनसे भी बचने में सोलर सिस्टम ने मदद की है. इंदौर से सांसद शंकर लालवानी ने डाक विभाग को जिम्मी और जनक मगिलिगन के प्रयासों का इस तरह सम्मान करने पर हार्दिक धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं और कहा कि जिम्मी मगिलिगन के अनूठे सोलर किचन हमेशा उन्हें आकर्षित करता था और यह सोचने की दिशा देता रहा कि एक छोटी सी पहल कितने लोगों की जिंदगी बदल सकती है. डाक विभाग की ओर से सुधांशु शर्मा ने सभी उपस्थितों का आभार प्रकट किया.