October 30, 2025
इंदौर

Professor से सड़कछाप गुंडों ने की बदतमीजी

कार पर हूटर और दैनिक भास्कर, काम प्रोफेसर से बदतमीजी
डीएवीवी के प्रोफेसर लक्ष्मण शिंदे का वास्ता 29 तारीख को ऐसे लोगों से पड़ गया जो गाड़ी पर हूटर लगाकर और दैनिक भास्कर लिखकर सड़कों पर बदतमीजी करते फिरते हैं. प्रोफेसर शिंदे मंगलवार को विश्वविद्यालय के काम से गए थे और आज जब वे खरगोन से वापसी कर रहे थे तो पीछे से किसी कार का हूटर बार बार बजने पर उन्होंने न सिर्फ गाड़ी को रास्ता दे दिया बल्कि अपनी गाड़ी किनारे ही लगा ली लेकिन हूटर लगी सफारी गाड़ी और न जाने किस पॉवर का इतना नशा इसमें सवार दो लड़कों पर था कि उन्होंने गाड़ी रोककर न सिर्फ प्रोफेसर शिंदे को अपशब्द कहे और मारने की धमकी दी बल्कि मारपीट की कोशिश भी की. जिस टाटा सफाारी गाड़ी के सवारों ने यह हरकत की उसका नंबर एमपी09 बीबी 0880 है जो कि मार्च 2013 के रजिस्ट्रेशन पर जवाहर मार्ग निवासी राकेश जायसवाल के नाम पर है. प्रोफेसर शिंदे ने बताया कि उन्होंने मानपुर थाने पर इस बाबत रिपोर्ट लिखा दी है जिसमें आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की धारा 296 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.

हूटर को लेकर पुलिस बार बार अभियान चलाती रही है और सख्ती करने की बात करती रही है लेकिन देखा यह जा रहा है कि कई गाड़ियों पर यह लगा होता है और पुलिस को ठेंगा दिखाकर गाड़ियां चलती रहती हैं. गाड़ी पर दैनिक भास्कर भी लिखा हुआ है और यह सीधा सा मामला है जहां अखबार के नाम का दुरुपयोग इस तरह किया जा रहा है कि एक जाने माने प्रोफेसर से बदसलूकी के मामले में ऐसी गाड़ी वाले शामिल रहे.