July 6, 2025
इंदौर

Plantation के साथ प्रकृति के बीच जन्मदिन मनाने का प्रेरणादायक चलन

जन्मदिन पर हरियाली का संदेश 103 पौधारोपण दिया

आईसीएमआर-एनआईआरटीएच की सामाजिक कार्यकर्ता पूजा अहिरवार ने जबलपुर से आकर सनावादिया में अपना जन्मदिन ठीक उसी अंदाज में मनाया जैसा कि उनकी प्रेरणस्त्रोत जनक पलटा दीदी मनाती हैं, दूतनी पहाड़ी पर 103 पौधों को रोप कर उन्होंने हरियाली का संदेश दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी युवाओं तक यह संदेश देना चाहते हैं कि गुब्बारों और केके के बीच मनाए गए जन्मदिन से पौधे रोप कर मनाया गया जन्मदिन अधिक साार्क होगा और पृथ्वी के लिए भी राहत लाएगा.

जन्मदिन पर पौधे रोपने की इस प्रेरणास्पद पहल में शामिल होने पूजा के साथ प्रद्युम्न गुर्जर, शैलेन्द्र यादव, प्रियांशी मंडलोई , तुहिना झा , विनोद यादव , सतेंद्र यादव, सागर जाटवा भी सक्रिय तौर पर मौजूद रहे और सभी ने पौधों के लिए गड्ढे अपने हाथ से खोदे और पौधारोपण किया . सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए कहा कि हम भी अपना जन्म दिन भी इसी तरह मनाएंगे और समाज को संदेश दिया कि पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और जागरूक बने.