May 9, 2025
इंदौर

भारतीय विवाह परंपरा से प्रभावित तीन विदेशी जोड़े शादी के बंधन में बंधे

तीनों जोडों ने भारतीय पद्धति ही नहीं यहीं के नाम भी अपनाए

इटली, अमेरिका और पेरु के 3 जोड़े ऐसे भी हैं जो भारतीय तरीके से शादी कर हर उस रस्म को निभा रहे हैं जो हमारी विवाह परंपरा में होती हैं. इंदौर में परमानंद योग केंद्र में योग सीखने के दौरान इन्हें भारतीय परंपराओं के बारे में जो कुछ केंद्र प्रमुख डॉक्टर ओमानंद ने बताया उससे प्रभावित होकर इन सभी ने आश्रम से ही शादी करना तय किया और पूरे वैदिक विधि विधान से सात जन्मों के इस बंधन में बंधना स्वीकार किया. शनिवार को मेहंदी और हल्दी का आयोजन हुआ. वहीं शाम को महिला संगीत में बिलकुल भारतीय पंरपराओं के निर्वहन के साथ आनंद उठाया गया. शादी रविवार सुबह 10:30 बजे उज्जैन के निनोरा में आयोजित हुई. परमानंद योग आश्रम में आयोजित इन तीनों शादियों में वैदिक पद्धति से वर वधू ने एक दूसरे का वरण किया. तीनों कपल इंदौर के परमानंद इंस्टीट्यूट ऑफ योगा साइंस एंड रिसर्च इंडिया में योग प्रशिक्षण लेने आए थे. यहां आने के बाद सभी ने वैदिक पद्धति से हिंदू नाम भी अपनाए हैं.

शादी कर रहे तीनों के नाम डारियो (विष्णु आनंद) संग मार्टिना (मां मंगलानंद), इअन (आचार्य रामदास आनंद) संग गेब्रियला (मां समानंद) और मॉरजिओ (प्रकाशानंद) संग नेल्मास (मां नित्यानंद) हैं. तीनों ही जोड़े शादी के पश्चात इंदौर से 3 जनवरी को इटली लौट जाएंगे. परमानंद योग केंद्र के प्रमुख डॉ. ओमानंद ने बताया- भारतीय परंपरा में शादी अनुबंध नहीं है. इटली में शादियों के टूटने की दर 60 प्रतिशत से भी ज्यादा तक पहुंच चुकी है. जब इन सभी ने भारतीय परंपराओं के साथ वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों को देखा तो ये काफी प्रभावित हुए. इंस्टीट्यूट में वे योग गुरुओं से समय-समय पर योग की कई क्रियाओं को समझने के साथ प्रैक्टिस करने लगे. भारतीय परंपरा, सनातन धर्म, पूजा, पाठ, त्यौहार, वैदिक पद्धति, विवाह पद्धति आदि को लेकर गहनता से अध्ययन किया.