July 18, 2025
इंदौर

Modi 3 फटाके फोड़े तो लगी भाजपा दफ्तर में आग

इंदौर बीजेपी कार्यालय में आग….

प्रधानमंत्री के तीसरी बार लगातार शपथ लेने के मौके पर भाजपा ने पूरे देश में खुशी मनाई लेकिन इंदौर में उसकी खुशी पर आग लग जाने से पानी फिर गया. शाम सवा सात बजे जब मोदी प्रधानमंत्री बतौर तीसारी बार शपथ ले रहे थे तब सभी भाजपा कार्यालयों पर खुशी मनाई जा रही थी और इससे भाजपा का इंदौर दफ्तर भी अछूता नहीं था. खूब आतिशबाजियों वगैरह के इंतजाम के साथ खुशियां मनाने का कार्यक्रम था लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि कुछ लोगों का कहना है कि मनोज पटेल अपने समर्थकों के साथ यहां आतिशबाजी कर के जब जा चुके थे तब कोई बची हुई चिंगारी से कार्यालय में रखी साम्ग्री में आग भड़क उठी. आतिशबाजी से ऊपरी मंजिल पर आग लग गई. हालांकि ज्यादातर बड़े नेता इस मौके पर दिल्ली में ही थे. आग भड़कती देख मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलवाया और उस पर काबू पाने की कोशिश सफल भी रही लेकिन जिस तरह से पूरा घटनाक्रम हुआ उसने इंदौरी भाजपाइयों की खुशी कुछ समय के लिए तो काफूर कर ही दी. आग लग जाने से भाजपाइयों की खुशी पर जब तक फायर ब्रिगेड की दमकलों का पानी पड़ नहीं गया तब तक लगता रहा कि हालात बेकाबू हो सकते हैं क्योंकि यहां से कुछ ही मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप भी मौजूद है.