Indore Press Club चुनाव की सरगर्मियां तेज 14 को मतदान
अध्यक्ष पद के लिए हेमंत शर्मा, अंकुर जायसवाल और दीपक कर्दम मैदान में
इंदौर प्रेस क्लब के चुनाव की मतदान तारीख जैसे जैसे करीब आती जा रही है वैसे वैसे मतदाताओं से संपर्क भी तेज होता जा रहा है. इस बार अध्यक्ष पद के लिए तीन नाम सामने हैं जिनमें पूर्व अध्यक्ष अरविंद तिवारी की सहमति से दीपक कर्दम मैदान में हें जबकि पिछली बार इसी पैनल से महासचिव का दायित्व संभाल चुके हेमंत शर्मा ने अहिल्या पैनल से अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी जताई है. स्वतंत्र उम्मीदवार बतौर अंकुर जायसवाल भी उतरे हैं.
तीनों ही उम्मीदवार दमदार हैं इसलिए इस बार चुनाव आसान नहीं होगा. यदि चुनावों में किए जा रहे वादों पर गौर करें तो पाएंगे कि पत्रकारों के लिए सबसे ज्यादा हित के वादे अंकुर जायसवाल के नजर आ रहे हैं जबकि हेमंत शर्मा अपनी कर्मठता और सक्रियता के दम पर वोट की संभावनाएं तलाश रहे हैं. दीपक कर्दम को मजबूत टीम और उपाध्यक्ष बतौर अपने अनुभव पर भरोसा है. उपाध्यक्ष, महासचिव एवं कार्यकारिणी के लिए इस बार प्रत्याशियों की संख्या पचास का आंकड़ा छू ही लेने वाली लग रही थी जिसमें दो पैनल और कई स्वतंत्र उम्मीदवार भी सामने आए हैं. इस बार के चुनाव में अब तक रहे पत्रकार मतदाताओं में से कई चुनावी प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं और यह संख्या तीस प्रतिशत के आसपास बताई जा रही है. इस बात को लेकर काफी चर्चाएं भी रहीं कि क्या अयोग्य घोषित मतदाताओं के लिए कोई राह निकल सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आखिर ये चुनाव पिछली मतदाता सूची के मुकाबले काफी कम मतदाताओं से होना तय है. इसी रविवार मतदान होना है इसलिए सभी प्रत्याशी हर वोटर तक पहुंचने और अपने पक्ष में मतदान के लिए संपर्क की कोशिश में हैं