Indore Marathon का आयोजन 2 फरवरी 2025 को
इंदौर मैराथन का ग्यारहवां संस्करण बड़े स्तर पर होगा
एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स द्वारा कराई जाने वाली इंदौर मैराथन का 11वां संस्करण 2 फरवरी 2025 को होगा. एकेडमी के मुख्य संरक्षक एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मैराथन की शुरुआत की घोषणा करते हुए कहा कि इसमें कोल इंडियामुख्य प्रायोजक रहेगा. उन्होंने कहा कि एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स इंदौर और आसपास के की शहरों के नागरिकों को स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है.
रेस डायरेक्टर विजय सोहनी ने बताया कि इस वर्ष भी विभिन्न श्रेणियों में दौड़ आयोजित की जाएगी. जहां एक ओर हाफ मैराथन (21किमी)सुबह 5:30 बजे, 10 किमी दौड़ सुबह 6:30 बजे नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी, वहीं 5 किलोमीटर की हैरिटेज वॉक सुबह 8:30 बजे राजवाड़ा से और 3 किमी की फैमिली रन सुबह 8:00 बजे यशवंत क्लब से शुरू होगी. ये सारी दौड़ नेहरू स्टेडियम पर समाप्त होंगी. सोहनी ने बताया कि यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुएइस वर्ष भी 42 किमी की फुल मैराथन का आयोजन नहीं किया जाएगा.
एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने कहा कि “इंदौर मैराथन अब शहर का एक प्रमुख आयोजन बन चुका है. हम हर साल इस आयोजन को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.”इंदौर मैराथन का उद्देश्य शहरवासियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना, फिटनेस को बढ़ावा देना है.
एकेडमी के संरक्षक डॉ अरुण अग्रवाल ने कहा कि इस बार हमारा फोकस महिलाओं के सशक्तिकरण खास कर उनकी सेहत, फिटनेस और खेलकूद से जुड़े विषयों पर होगा.
सचिव सुमित रावत ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को एआईएम की कैप, टी-शर्ट, बिब और सर्टिफिकेट दिया जाएगा. विभिन्न श्रेणियों में निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य पूरा करने वाले प्रतिभागियों को मेडल दिए जाएंगे.हम आशा करते हैं कि सभी प्रतिभागी इस मैराथन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.
मैराथन में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी www.indoremarathon.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. समूहों के लिए विशेष रूप से ‘ग्रुप रजिस्ट्रेशन’ की सुविधा भी उपलब्ध है.