April 19, 2025
इंदौर

IIM Indore पॉजिटिव इंपैक्ट रेटिंग में लेवल 5 पर

यूएन पीआरएमई 2024 में पिछले वर्ष था चौथा लेवल

आईआईएम इंदौर यूएन पीआरएमई पॉजिटिव इम्पैक्ट रेटिंग (पीआईआर) 2024 में सर्वोच्च लेवल 5 हासिल किया है. पिछले साल के लेवल 4 से लेवल 5 पर आने के साथ ही अब आईआईएम इंदौर अब “पायनियरिंग स्कूल्स” की केटेगरी में शमिल है, और यह दुनिया भर के केवल छह संस्थानों में से एक और आईआईएम के मामले में दूसरा है जिसे लेवल 5 प्राप्त हुआ है. इस वर्ष के पीआईआर ने 30 देशों के बिजनेस स्कूलों के सामाजिक योगदान का मूल्यांकन किया. रेटिंग की घोषणा 18 जून, 2024 को प्रो. थॉमस डायलिक, पीआईआर सुपरवाइजरी बोर्ड, पॉजिटिव इम्पैक्ट रेटिंग एसोसिएशन और ओइकोस इंटरनेशनल की कैरोलिन लेमके ने की.
आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय के अनुसार यह उत्कृष्टता में हमारे समर्पण को दर्शाता है. वहीं ‘द पॉजिटिव इम्पैक्ट रेटिंग एसोसिएशन’ की अध्यक्ष डॉ कैटरीन मफ ने कहा कि “हम पीआईआर में केवल प्रभाव को नहीं मापते हैं; हम स्कूलों को प्रभाव में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाते हैं”

बिजनेस स्कूल के समग्र पीआईआर स्कोर का उपयोग स्कूलों को पांच स्तरों पर स्थान देने के लिए किया जाता है और एक निश्चित स्तर के आधार पर रेटिंग दी जाती है. पीआईआर को बिजनेस स्कूल के विशेषज्ञों ने वैश्विक गैर सरकारी संगठनों – डब्ल्यूडब्ल्यूएफ, ऑक्सफैम और यूएन ग्लोबल कॉम्पैक्ट के साथ बनाया है. अंतर्राष्ट्रीय छात्र संघ ओइकोस, AIESEC और नेट इम्पैक्ट ने भी पीआईआर के साथ भागीदारी की. इन्हें VIVA आइडिया (कोस्टा रिका), द इंस्टीट्यूट फॉर बिजनेस सस्टेनेबिलिटी फाउंडेशन और फेहर एडवाइस द्वारा समर्थन प्राप्त है, जो दोनों स्विट्जरलैंड से हैं. आईआईएम इंदौर की लेवल 5 तक की यात्रा महत्वपूर्ण पहलों और परिवर्तनकारी कार्यक्रमों द्वारा चिह्नित की गई है, जिन्होंने व्यावसायिक शिक्षा के परिदृश्य को नया रूप दिया है.