July 18, 2025
इंदौर

Environment Week कैसे बच सकते हैं प्लास्टिक पॉल्यूशन से

जिम्मी एंड जनक मगिलिगन फाउंडेशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट द्वारा मनाया जा रहा जन-जागरूकता सप्ताह

जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह की शुरुआत हुई. इस बार थीम है – ‘प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ सामूहिक प्रयास’. इस तरह के 33वें परिसंवाद का शुभारंभ समाजसेवी जनक पलटा ने प्रार्थना से किया. उन्होंने बताया कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट की परिभाषा समझने के बाद कैसे इसे अपनी ज़िंदगी में उतार लिया. बरली ग्रामीण महिला विकास संस्थान में जीरो वेस्ट और सस्टेनेबल मॉडल बनाने के साथ जिम्मी मगिलिगन सेंटर को प्लास्टिक मुक्त और प्रदूषण रहित बनाने के प्रयासों के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी.
इस अवसर पर ख्यात ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. भरत रावत ने बताया कि कैसे प्लास्टिक का बढ़ता इस्तेमाल पृथ्वी को नुकसान पहुँचा रहा है. सात साल पहले की एक स्टडी बताती है कि दुनिया भर में हार्ट अटैक से हुई 3.15 लाख मौतों में से 1.15 लाख सिर्फ भारत में हुई है, जिसमें प्लास्टिक का उपयोग भी बड़ी वजह रहा. उन्होंने कहा कि यदि हम दूसरों की खरीदारी से प्रतिस्पर्धा न करें तो भी पर्यावरण संरक्षण में बड़ा योगदान दे सकते हैं.
मुख्य वक्ता आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र और पर्यावरणविद अजय कुमार ने प्लास्टिक प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन पर जागरूकता बढ़ाते हुए कहा कि हमें छोटे-छोटे कदमों से बड़ा बदलाव लाना होगा. उन्होंने रोचक खेलों के ज़रिए पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी. विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता शील कुमार ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण बड़ी चुनौती है और इससे धरती को बचाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है. मुख्य अतिथि पोस्टमास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने इस दिशा में क्यया कदम उठाए. संगीत गुरुकुल, इंदौर के विद्यार्थियों ने पंडित गौतम काले के निर्देशन में भक्ति संगीत की सुंदर प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन अदिति काले ने किया. समापन से पहले श्रोताओं से संवाद सत्र हुआ. अंत में वीरेंद्र गोयल ने प्लास्टिक से यथासंभव दूरी का संकल्प दिलाया.