October 19, 2025
इंदौर

Dr. Subir Jain को भारत शिक्षा गौरव पुरस्कार

एलर्जी व शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाओं और समाजसेवा के लिए दिया गया एजुकेशनल एक्सीलेंस

प्रसिद्ध एलर्जी एवं ईएनटी विशेषज्ञ डॉ.सुबीर जैन को हाल ही में एलर्जी के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और इस क्षेत्र में जनचेतना फैलाने के उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रतिष्ठित भारत शिक्षा गौरव पुरस्कार और सर्टिफिकेट ऑफ एजुकेशनल एक्सीलेंस प्रदान किया गया. यह सम्मान केटीके आउटस्टैंडिंग अचीवर्स एंड एजुकेशन फाउंडेशन न्यू दिल्ली द्वारा दिया जाता है. एलर्जी से जुड़ी मुश्किलों को लेकर डॉक्टर्स और आम लोगों में जागरूकता फैलाने व चिकित्सकीय शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए उन्हें सम्मान दिया गया.

डॉ. जैन विश्व एलर्जी कांग्रेस, यूरोपियन एलर्जी कांग्रेस, एशिया पैसिफिक एलर्जी कांग्रेस और इंडियन कॉलेज ऑफ एलर्जी की राष्ट्रीय कांग्रेस में 39 रिसर्च पेपर प्रस्तुत कर चुके हैं. उनकी एलर्जी पर लिखी ‘हैंड बुक आफ एलर्जिक राइनाइटिस’ की 30 हजार प्रतियां चिकित्सकों के बीच बिना शुल्क के दी गई हैं और ये जागरुकता के लिए काफी बेहतर भी साबित हुई हैं. जनचेतना और जन जागृति के लिए हिंदी में एलर्जी पर उनकी पुस्तक भी आम जनता को वितरित की गई हैं जिससे लोगों को एलर्जी को जानने, समझने और उसके उपचार में मदद मिली. एलजी पर पेशेंट एजुकेशन फोल्डर, डॉक्टर एजुकेशन फोल्डर, ओरल कैंसर अवेयरनेस फोल्डर, डीवीडी ऑन एलर्जिक राइनाइटिस भी वे बिना शुल्क समाज में देते हैं. एलर्जी के क्षेत्र में अपने शोध से जुड़ी जानकारियों को लेकर डॉ. जैन 335 से ज्यादा लेक्चर भी दे चुके हैं.