Doctors Day Special: ‘स्पंदन’ में डॉक्टर्स के सुरों की 132 वीं प्रस्तुति
‘स्पंदन’ में डॉक्टर्स ने पेश किए सुरीले नगमे
डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर लाभ मंडपम में स्पंदन डॉक्टर्स कल्चरल ग्रुप ने अनूठा संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया शादी .कॉम शीर्षक से. एक डॉक्टर भी आम मनुष्य होता है, उसके जीवन में भी प्रेम, इश्क, शादी, रुसवाई और शहनाई वैसी ही होती है. बड़ी ही खूबसूरती से इसे मंच से प्रस्तुत किया गया. स्पंदन डॉक्टर्स की यह 132 वीं प्रस्तुति थी जिसे भारत की जीत और सुनहरी बारिश ने और खूबसूरत बना दिया.
पंकज उधास की इश्क की गहराइयों की गजलों से कार्यक्रम आरंभ हुआ. डॉ. मनोज ने आज मदहोश हुआ जाए रे, मेरा मन वाला नगमा चुना तो डॉ. पिनाक भटनागर ने दर्शकों से ‘पांच रुपैया बारा आना’ पर वाहवाही बटोरी. डॉक्टर हेमंत मंडोवरा ने क्लासिकल टच के साथ अपने गीत पेश किए तो डॉ. रुचि शाह, डॉ. शैलक्षी वर्मा,डॉ. निकिता भटनागर, डॉ. प्रमोद नीमा, डॉ. मून जैन, डॉ.अनुराग श्रीवास्तव, डॉ.अतुल भट्ट, डॉ.संजय लोंढे और डॉ.अमित वर्मा ने 28 गीतो की लड़ी पेश की जिनमें ‘उनसे मिली नजर’, ‘सामने ये कौन आया’, ‘बचना ए हसीनो’, ‘हुजूर इस कदर भी ना इतरा के चलिए’ जैसी प्रस्तुतियां भी शामिल रहीं.
डॉ.अतुल भट्ट, डॉ.हेमंत मंडोवरा के गीत क्लासिकल टच लिए हुए थे वहीं डॉ.अमित वर्मा, डॉ.प्रमोद नीमा ने किशोर कुमार के मस्ती भरे गीत चुने, डॉ. मनोज भटनागर- डॉ.संजय लोंढे ने रफी साहब को अपने गीतों के जरिए याद किया तो डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने मुकेश के गीत गुनगुनाए. डॉ. पिनाक भटनागर, डॉ. मून जैन, डॉ. रुचि शाह, डॉ.निकिता भटनागर के शोख अंदाज वाले गीतों समां बांध दिया. भारत की जीत की खुशी में कार्यक्रम का आगाज देशभक्ति गीत की समूह प्रस्तुति से से हुई.
डॉ.संजय लोंढे के संचालन को भी खूब तारीफ मिली. कार्यक्रम में संगीत संयोजन कपिल राठौर, अभिजीत गौड़ ने किया.