Daly college के चुनावों में निर्विरोध अध्यक्ष बने पंकज बागड़िया
‘द ओल्ड डेलियंस एसोसिएशन’ के चुनावों में नामांकन की तिथि निकल जाने के बाद अध्यक्ष पद पर पंकज कुमार बागड़िया, मानद सचिव मयूरध्वज सिंह झाबुआ, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी नीतिराज सिंह परमार और पीआर कोऑर्डिनेटर नीलेश अग्रवाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया, इन सभी के सामने कोई भी मैदान में नहीं उतरा था. पूर्व विधायक संजय शुक्ला के बेटे सागर शुक्ला ज्वॉइंट सेक्रेटरी के अलावा ट्रेजरार पद के लिए नामांकन दे चुके हैं. ओडीए के लगभग 5000 सदस्य हैं जो विभिन्न देशों में हैं, 4 अगस्त को चुनाव में इनमें से जो भी वोट डालने नहीं आ पाएंगे, वे पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे. पिछली बार मतदान प्रक्रिया के जरिए चुनाव 2010 में हुए थे. इसके बाद से सभी चुनाव सभी की सहमति से होते आए हैं इसलिए मतदान की स्थिति नहीं बनी थी. इस बार भी अध्यक्ष सहित कई पद पर निर्विरोध आ गए हैं लेकिन यदि एक भी सीट पर चुनाव होना है तो प्रक्रिया पूरी की ही जाएगी. अब तीन ही नामांकन बचे हैं. वहीं, 10 एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर के लिए 30 नामांकन हैं.