May 2, 2025
प्रदेश

Congress छोड़ कर संघवी और दरबार हुए भाजपाई

इदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रह चुके पंकज संघवी और महू से विधायक रह चुके अंतर सिंह दरबार भाजपा में शामिल हो गए. जहां संघवी का भाजपा में आने का मामला काफी समय से चल रहा था वहीं दरबार अब कांग्रेस में नहीं थे और पिछला विधानसभा चुनाव उन्होंने निर्दलीय ही लड़ा था लेकिन क्षेत्र में उनकी पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है. दरबार ने विधानसभा टिकट नहीं मिलने के बाद से बागी तेवर अपना लिए थे और कांग्रेस ने जब टिकट नहीं बदला तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर हारते हुए भी अच्छे खासे वोट हासिल किए थे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से दरबार की कभी पटरी नहीं बैठी और उनके कांग्रेस छोड़ने के पीछे भी कारण जीतू को ही माना गया था लेकिन ऐसे असंतोष कई होने के बावजूद कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष बतौर विधायक चुनाव हार चुके जीतू पटवारी को चुन दिया और तभी से यह माना जा रहा था कि दरबार कांग्रेस की बजाए भाजपा की ओर मुड़ना ज्यादा पसंद करेंगे. संघवी के भाजपा ज्वाइन करने को लेकर किसी को आश्चर्य नहीं है क्योंकि वे कांग्रेस में रहते हुए भी फूल छाप कांग्रेसी कहे जाते रहे हैं.