Chhindwara में कांग्रेस को झटका, कमल खेमे से कमल दल में आए महापौर
छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके ने कांग्रेस को झटका देते हुए भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर दी और मुख्यमंत्री ने खुद उन्हें भाजपा में शामिल कराया. अहाके कमलनाथ के समर्थक रहे हें लेकिन आज भाजपा में शामिल होते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाळथ और उनके बेटे दोनों ने ही छिंदवाड़ा का काफी नुकसान किया है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि दोनों पिता पुत्र आदिवासियों के बारे में लगातार अपमानजनक बातें बोलते रहे हें जिसके चलते मुझे पार्टी छोड़नी पड़ी. वैसे कुछ ही समय पहले खुद कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के भाजपा ज्वाइन करने की बात चली थी लेकिन कैडर के खासे के विरोध के बाद इन दोनों का भाजपा प्रवेश नहीं हो सका था, हालांकि बाद में यह बताया गया कि इन दोनों को कांग्रेस छोड़ना ही नहीं थी. अहाके के भाजपा से जुड़ने को कांग्रेस के गढ़ ककहे जाने वाले छिंदवाड़ा में भाजपा का एक बड़ा कदम माना जा रहा है,इसका भाजपा को सियासी फायदा कितना मिलता है यह जरुर देखने की बात होगी.