BJP में आ गए लेकिन वोट नकुल को देने की अपील
छिंदवाड़ा में मुकाबला रोचक है और वोटिंग के बीच एक मजेदार मोड़ यह आया है कि भाजपा में शामिल हुए छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके काा एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे भाजपा के बजाए कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ को वोट देने की अपील कर रहे हैं जबकि पिछले दिनों उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली थी. इस नए वीडियाे में वे कहते दिख रहे हें कि मेरी आत्मा मुझे माफ नहीं कर रही थी और अब मेरा क्या होगा मुझे नहीं पता लेकिन नकुल और कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के लिए ही नहीं मेरे लिए भी जितना किया है उसके चलते मैं यह अपील कर रहा हूं. वैसे कुछ लोग वे भी हैं जो इस वीडियाे के फर्जी होने की बात कह रहे हैं क्योंकि पिछले दिनों कमलनाथ के सचिव मिगलानी एक एक्सपोज में फंस चुके हैं जिसमें वे प्रत्याशी बंटी के एआई से बनाए वीडिया के जरिए उन्हें बदनाम करने की कोशिश करते दिख रहे हैं.