सैफिया साइंस कॉलेज : वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा मैराथन में सहभागिता
सेवा पखवाड़ा के तहत अटल पथ से वन विहार तक हुई मैराथन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत जो आयोजन हो रहे हैं उसी के तहत भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत अनेक युवा नेताओं क साथ मैराथन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी द्वारा 75 नई सेवाओं का लोकार्पण करने और कईं विकास परियोजनाओं का उदघाटन, और शिलान्यास किए जाने की प्रसन्नता भी व्यक्त की गई. अटल पथ भोपाल पर भव्य मैराथन दौड़ के इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं से नशा मुक्त एवं एकजुट भारत की अपील करना था. शहर के अनेक निजी तथा शासकीय स्कूल, कॉलेज समेत सैफिया साइंस कॉलेज के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग ने भी इस मैराथन दौड़ में सक्रिय रूप से भाग लिया.
विभागाध्यक्ष डॉ. मिन्हाल हैदर ने घटना स्थल पर अपने सह प्राध्यापकों समेत बड़े ही जोश से “भारत माता की जय” के नारे लगाए. उन्होंने बताया कि ‘नमो युवा रन’ एक दौड़ नहीं बल्कि अभियान है जिसका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र विकास के लिए जागृत करना है. सैफिया साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विवेक मिश्रा ने भी इस मैराथन में हिस्सा लिया. ‘नमो युवा रन’ अटल पथ से प्रारम्भ होकर वनविहार पर समाप्त हुई. डॉ. मिन्हाल हैदर ने सभी साथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वल्पाहार कराया और इस सफल आयोजन की बधाई दी.
