October 20, 2025
भोपाल

सैफिया विज्ञान महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह

नवागत छात्रों का स्वागत किया गया और सीनियर्स ने सुनाए अपने अनुभव

सैफिया विज्ञान महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा नए विद्यार्थियों के लिए दीक्षारम्भ समारोह, ” जश्न -ए -आगाज़” का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य कॉलेज में आये प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को नए पाठ्यक्रम तथा परिवेश से अवगत कराना था. कार्यक्रम का प्रारम्भ “आगाज़” नामक प्रोत्साहन- गीत से हुआ. इसके बाद नए आए छात्रों को डिजिटल माद्ध्यम के साथ सैफिया विज्ञान महाविद्यालय के परिवेश तथा कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया. एक सारगर्भित वीडियों के द्वारा महाविद्यालय के विगत वर्षों के कार्यकलाप तथा गतिविधियां नए छात्रों के समक्ष प्रस्तुत की गईं.

इन झलकियों के पश्चात महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. विवेक मिश्रा द्वारा छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया गया. इस सम्बोधन भाषण में प्रिंसिपल महोदय द्वारा नए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी. कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. मिन्हाल हैदर ने छात्रों को एक सुंदर स्वागत भाषण द्वारा सम्बोधित किया. इस भाषण में विद्यार्थियों को विषयगत संभावनाएं बताई गईं तथा आगामी वर्षों में उनसे की जाने वाली अपेक्षाएं और आशाएं स्पष्ट की गईं.

इस दो दिवसीय कार्यक्रम की अगली शृंखला में महाविद्यालय के सीनियर छात्रों द्वारा नए विद्यर्थियों हेतु स्वागत गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई. इस आकर्षक प्रस्तुति के बाद सीनियर छात्रों के द्वारा महाविद्यालय प्रांगण के अपने यादगार अनुभव साझा किए गए.

विगत वर्षों के व्यवसाय-नियुक्त छात्रों ने प्लेसमेंट्स के लिए कॉलेज में होने वाली कक्षाओं का महत्त्व साझा किया. तत्पश्चात विद्यार्थियों ने स्वल्पाहार का आनंद लिया. विभागाध्यक्ष के आभार प्रदर्शन भाषण के साथ दो दिवसीय दीक्षांत समारोह का समापन हुआ.