April 19, 2025
भोपाल

RamNiwas Rawat बने मोहन सरकार के मंत्री

कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायक रामनिवास रावत बने मंत्री
मध्यप्रदेश में मोहन यादव सरकार का दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार बहुत छोटा सा रहा और इसमें सिर्फ एक मंत्री यानी रामनिवास रावत को शामिल किया गया. रावत को राज्यपाल मंगू भाई पटले ने शपथदिला दी लेकिन ऐसा कुछ हुआ कि शपथ विधि दोबारा करानी पड़ी. दरअसल रावत ने राज्य के मंत्री बालने के बजाए राज्यमंत्री बोल दिया और जब इस बात पर ध्यान गया तो उन्हें पूरी शपथ दोबारा लेनी पड़ी. रावत को कभी दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता था लेकिन और वे मुरैना के विजयपुर से विधायक होते हुए काफी पकड़ वाले नेता माने जाते हैं. उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया तो कांग्रेस ने उनकी सदस्यता खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से मांग की थी.अब उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाने के बाद माना जा रहा है कि वे विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं. वे सातवीं बार के विधायक हैं और यदि वे इस्तीफा देने के बाद फिर चुने जाते हैं तो यह उनका बतौर विधायक आठवीं जीत हो जाएगी.