युवा उपन्यासकार आकाश माथुर को वागीश्वरी पुरस्कार
उपन्यास ‘उमेद एक योद्धा नर्तकी’ के लिए चुना गया पुरस्कार के लिए
कथाकार और उपन्यासकार आकाश माथुर को वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित वागीश्वरी पुरस्कार प्रदान किया गया है. उन्हें यह सम्मान उनके बहुचर्चित उपन्यास ‘उमेद एक योद्धा नर्तकी’ के लिए दिया गया, जिसने पाठकों के बीच खासी लोकप्रियता अर्जित की है.
भोपाल में आयोजित ‘शब्द उत्सव’ के अंतर्गत, आकाश माथुर को यह सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार नरेश सक्सेना और साहित्य जगत के अन्य स्थापित हस्ताक्षरों के कर कमलों से मिला. इस अवसर पर देश भर से आए कई गणमान्य साहित्यकार उपस्थित थे, जिन्होंने इस साहित्यिक आयोजन की गरिमा बढ़ाई.
‘उमेद एक योद्धा नर्तकी’ उपन्यास के लिए आकाश माथुर का चयन साहित्यकार प्रज्ञा रोहिणी, गंगा शरण सिंह और हीरा लाल नागर की ज्यूरी ने किया. वागीश्वरी पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है, और आकाश माथुर का सम्मान युवा लेखन की बढ़ती शक्ति को दर्शाता है.