पारस दासोत सम्मान सीमा व्यास को
लघुकथा शोध केन्द्र भोपाल द्वारा रवीन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और वनमाली सृजनपीठ के सहयोग से आयोजित अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन लघुकथा पर्व में वर्ष 2024 के पारस दासोत लघुकथा कृति सम्मान के लिए सीमा व्यास के प्रथम लघुकथा संग्रह ‘ पोटली ‘ का चयन किया गया. यह सम्मान 19 जून को लघुकथा दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया. ज्ञातव्य है कि सीमा व्यास को क्षितिज द्वारा भी पिछले वर्ष ‘लघुकथा रत्न सम्मान ‘ प्रदान किया गया था.
दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के नौ लघुकथाकारों को सम्मानित किया गया.