Ayodhya राम जन्मभूमि मंदिर पर 495 साल बाद मनी शानदार होली
जनवरी में ही उद्घाटन किए गए नवनिर्मित राममंदिर परिसर में 495 साल बाद होली की ऐसी शानदार धूम रही, होली की शुरुआत हनुमानगढ़ी से की गई और फिर श्रीराम को कचनार से बने रंग होली पर अर्पित किए गए. कहा जाता है कि कचनार अयोध्या में रामराज्य के दौरान राजकीय फूल हुआ करते थे और इनका औषधीय उपयोग भी उतना ही महत्व का है.