Atishi के पास मौका तो है…
आतिशी मार्लेना का यह फोटो पुराना है लेकिन आज जिस अंदाज में कोर्ट से राहत के इंकार के बाद ईडी टीम ने केजरीवाल के घर धावा बोलकर उन्हें गिरपु्तार कर लिया है उस संदर्भ में यह फोटो नई कहानी कही सकता है क्योंकि सिसोदिया के जेल जाने के बाद उनके लगभग सारे विभाग इन्हें ही दिए थे तो अब सवाल यह है कि यदि केजरीवाल के जेल जाने के बाद क्या उनकी प्रोफाइल यानी मुख्यमंत्री की कुर्सी भी इन्हें मिलेगी?