Winter में यूजू का पानी और जापानी
नींबू की ही तरह विटामिन सी से भरपूर है यूजू
ठंड का मौसम आते ही सबसे पहला सवाल नहाने को लेकर उठता है, गरम पानी से नहाया जाए या ठंडे से ही नहाना बेहतर है जैसी बातें इस समय आम हैं लेकिन जापान के लोग सर्दियों में नहाने को लेकर इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि पानी भले गरम या ठंडा हो लेकिन उसमें यूज़ू के फल जरुर हों.
यूजू के फल को पानी में मिलाकर नहाने को जापानी त्वचाी की सुरक्षा से जोड़कर देखते हैं. दरअसल सर्दियों के इस मौसम में जब त्वचा शुष्क होने लगती है तो यूजू के फलों का रस त्वचा को पोषण देता है. यूजू भी नींबू और चकोतरे जैसह प्रजाति का ही फल है और इसका रस भी खट्टा ही होता है. यूजू भी नींबू की ही तरह काफी विटामिन सी वाला फल है लिहाजा इसके रस को पानी में मिलाकर नहाने से त्वचा को विटामिन सी की कमी दूर करने में मदद मिलती है. जापानियों का मानना है कि वे सैकड़ों साल से यूजू के पानी से जो नहाने की प्रथा पाल रहे हैं उसकी वजह से उन्हें अन्य फायदे भी होते हैं.