April 19, 2025
Women

Princess Diana की यादें संजोने वाला घर बिकने वाला है

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स की दिवंगत पत्नी और अपने समय की सबसे खूबसूरत महिला मानी जाने वाली लेडी डायना की यादों को संजोने वाला घर बिकने वाला है और इसकी कीमत भी 115 करोड़ के आसपास है. दरअसल यह घर राजपरिवार यानी ब्रिटिश शाही खानदान से नहीं जुड़ा है बल्कि डायना की निजी संपत्ति थी. इसे डायना के परिवार ने तो 2000 में ही बेच दिया था लेकिन जिन्होंने इसे लिया था वे भी अब नहीं रहे इसलिए यह घर अब बिकने को तैयार है. चूंकि इस घर की देखरेख बहुत अच्छी तरह हुई है और इससे लेडी डायना का सीधा भावनात्मक जुड़ाव था इसलिए इसकी कीमत भी आसपास के घरों से थोड़ी ज्यादा रखी गई है. तीन दशक पहले यह राजकुमारी को तोहफे में मिला था लेकिन फिर डायना की कार दुर्घटना में हुई अचानक मृत्यु के कुछ ही समय बाद इसे बेच दिया गया था.