April 19, 2025
Women

Beauty Products में खतरनाक चीजों का इस्तेमाल, स्वास्थ्प पर असर

बचिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स के खतरों से

जॉनसन एंड जॉनसन जैसी कंपनी जब अपने कॉस्मेटिक्स को लेकर सवालों में आई और उस पर मुकदमे होने शुरु हुए तो पता चलने लगा कि वह अकेली ऐसी कंपनी नहीं है बल्कि कई नामी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स में ऐसी चीजें मिला रही हैं जिनकी उनको अनुमति नहीं है और जो चीजें इंसानों के स्वास्थ्य के लिए सीधे नुकसान देने की जिम्मेदार मानी जाती हैं. अब अमेरिका में हजारों महिलाओं ने ऐसी कंपनियों पर केस करना शुरु कर दिया है. यहं तक कि कुछ प्रोडक्ट्स में तो एरूबेसटॉस का इस्तेमाल भी किया गया है और महिलाओं का दावा है कि इससे उन्हें मेसोथेलियोमा कैंसर हो गया. ऐसी कंपनियां ऐसी खतरनाक बातों और ऐसे केमिकल्स के बारे में भी आपको नहीं बताती हैं. टैल्कम आधारित सौंदर्य उत्पादों और फाउंडेशन, मस्कारा, लिपस्टिक, ड्राई शैंपू तक में ऐसे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक सामान डालने के बाद कंपनियां झूठ भी बोलने से बाज नहीं आती हैं और कुछ ने तो बाकायदा ऐसे केस में समझौते किए लेकिन वे भी प्रोडक्ट्स में किसी खतरे के होने की बात से इंकार कर देती हैं. हालांकि यह भी जरुरी नहीं है कि सभी ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने वाले वालों को एस्बेसटॉस या टॉल्क से होने वाली परेशानयां हों क्योंकि हर व्यक्ति की प्रकृति भी भिन्न होती है और टॉल्क में एस्बेस्टस की मात्रा या उसके खनन वाली जगह तक का असर पड़ता है.