Wolfdog जिसके लिए खर्च किए गए पचास करोड़ रुपए
बेंगलुरु के ब्रीडर ने ब्रोकर के मार्फत खरीदा अब तक सबसे महंगा कुत्ता
आपको यदि 50 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट प्लान करने को कहा जाए तो आप कुछ भी करें लेकिन बेंगलुरु के एस सतीश की तरह इन पैसों से एक कुत्ता खरीदने का प्लान तो शायद ही करें. सतीश ने पिछले दिनों एक कुत्ता खरीदा है, जो भेड़िए की तरह ताकतवर और फुर्तीला माना ही नहीं जाता बल्कि दिखने में भी काफी वैसा ही होता है. वुल्फडॉग कहे जाने वाले इस कुत्ते की कीमत यूं तो हमेशा से ही ज्यादा रही है लेकिन अब तो बेंगलुरु में खरीदे गए इस नस्ल के एक कुत्ते ने कीमत का रिकॉर्ड ही बना दिया है.
बेंगलुरु के ब्रीडर एस सतीश ने दुनिया के सबसे महंगे कुत्ते को खरीदते हुए इस वुल्फडॉग की कीमत 50 करोड़ रुपये चुकाई है और चूंकि यह बमुश्किल ही मिल सकता है इसलिए इसके ब्रोकर को भी अच्छी खासी रकम दी गई. जंगली भेड़िये और कोकेशियान शेफर्ड का मिक्स ब्रीड माना जाता है. सतीश ने जिस कुत्ते को लिया है उसका नाम कैडाबॉम्ब ओकामी है. ओकामी अभी सिर्फ आठ महीने का है और 30 इंच लंबा है. कुत्तों की दुनिया को करीब देखने वाले कह रहे हैं कि 75 किलोग्राम का ओकामी आने वाले दिनों में अपनी ही चुकाई गई कीमत को तोड़कर नया रिकॉर्ड भी बनाने में सक्षम है क्योंकि अभी तो उसके पास लंबी उम्र पड़ी है.