Water purifier के पानी से बचिए, वैज्ञानिकों की सलाह
पिछले कुछ समय से यह बहस लगातार चली आ रही है कि आरओ या वॉटर प्यूरीफायर कितने बेहतर हें और इनका पानी हमारे लिए सही है या नहीं, अब वैज्ञानिक इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि आरओ का पाानी इंसान के लिए अच्छा नहीं है. अब यह साफ कहा जा रहा है कि पानी को साफ करने के चक्कर में प्यूरीफायर पानी के उन अवयवों को भी निकाल देता है जो वाकई हमारे लिए जरुरी हैं. प्यूरीफायर जब पानी साफ करता है तो वह कई जरुरी तत्व जैसे मिनरल्स वगैरह को भी बाहर कर देता है और इस तरह जो पानी हम पीते हैं वह शरीर के लिए बेहतर नहीं होता बल्कि कुछ मामलों में तो यह नुकसानदायक होता है. ब्लडप्रेशर जैसे मामलों के पीदे भी यह कथित तौर पर साफ किए गए पानी की भूमिका वैज्ञानिक बता रहे हैं.