April 19, 2025
लाइफस्टाइल

Titanic और Titan के मलबे तक पहुंचने वाला पर्यटन फिर शुरु

डार्क टूरिज्म में टाइटेनिक की डिमांड फिर
टाइटेनिक जहाज के सौ साल से ज्यादा पुराने मलबे को देखने वाले टूरिज्म पर पिछले कुछ समय से तब रोक लग गई थी जब टाइटन पनडुब्बी ऐसे टूरिस्टों के साथ ही डूब गई थी और इसमें टाइटन के मालिकों में से एक भी साथ ही डूब गए थे. इस घटना के 11 महीने बाद अब अमेरिका के एक अरबपति फिर वहां विजिट करना चाहते हें और उन्हें टाइटेनिक और टाइटन दोनों दुर्घटनाओं के मलबे को देखना है. अमेरिकी अरबपति लैरी कॉनर ने तय किया है कि वे टाइटन सबमरीन के को फाउंडर पैट्रिक लाहे के समुद्र में हजारों मीटर नीचे की इस यात्रा पर जाएंगे. इस यात्रा के लिए कॉनर ने ‘टाइ्टन 4000/2 एकसपलोरर’ नाम की सबमरीन वैसल या कहें पनडुब्बी डिजाइन भी करा ली है. लैरी को ले जाने वाली इस वैसल को बनाने में 166 करोड़ रुपए का खर्च बताया जा रहा है.
जल्द ही निकलेंगे यात्रा पर
4 हजार मीटर तक पानी में यात्रा करने के लिए सुरक्षित यह वैसल अपनी यात्रा पर कब निकलने वाली है इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है लेकिन इसकी टेस्टिंग वगैरह कर ली गई हैं और उम्मीद है कि लैरी और लाहे जल्द ही यात्रा पर जाएंगे. लैरी का कहना है कि वे दुनिया को बताना चाहते हैं कि समुद्र ताकतवर है लेकिन इंसान के हौसले उससे भी बुलंद हो सकते हैं. लाहे भी इस यात्रा के लिए उतसाहित हैं औरी उनका कहना है कि टाइ्टन पनडुबबी में विस्फोट के बाद कॉनर ने मुझे फोन पर कहा था कि हमें एक नई पनडुब्बी बनानी होगी और अब हमने यह काम कर लिया है. पिछले साल 18 जून को टाइटन सबमरीन अटलांटिक महासागर में लापता हो गई थी और 22 जून को इसका मलबा टाइ्टैनिक से 1600 मीटर पर मिला था.