Steam Train Racing अब भी जारी है ऑस्ट्रेलिया में
एक समय भले भाप इंजनों के लिए स्वण्र्काल रहा हो लेकिन धीरे धीरे दूसरे ईंधन से चलने वाले इंजन इन्हें हटाते गए और ऐसा लगने लगा कि ये अतीत की वस्तु हो चुके हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में होने वाला स्टीम ट्रेन रेस का सालाना कार्यक्रम इस बात को झुठलाता है कि भाप वाले इंजनों के दिन लद गए हैं बल्कि यहां आप कई सारे इंजनों की रेस देखने के साथ उन्हें टाइगर मॉथ विमान से भी मुकाबला करते देख सकते हैं. हंटर वैली स्टीमफेस्ट (Hunter Valley Steamfest) में हर साल न्यू साउथ वेल्स के मैटलैंड तक हजारों लोग सिर्फ इस रेस को देखने ही नहीं बल्कि ट्रेन यात्राओं के साथ शॉपिंग करने, संगीत का आनंद उठाने और बच्चों के लिए होने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिए पहुंचते हैं. इसमें स्टीम इंजन एक साथ रेस लगाते हैं आरैर इन्हें बाकायदा जीतने पर पुरस्कार भी दिए जाते हैं.
