South Korea में रोबोट की आत्महत्या ने वैज्ञानिकों को मुश्किल में डाला
कोरियाई रोबोट ने कर लिया सुसाइड
अब तक आप इंसानों में आत्म हत्या कीर प्रवृत्ति की बात सुनते रहे हैं लेकिन दक्षिण कोरिया में एक रोबोट की आत्महत्या ने वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है. इस रोबोट को ऑफिस बॉय की तरह काम करने के लिए एक ऑफिस में नियुक्त किया गया था, वैज्ञानिक अब तक यह नहीं समझ पाए हैं कि बिना किसी इंस्ट्रक्शन के रोबोट ने सीढ़ियों पर से क्यों छलांग लगा दी और ‘आत्महत्या ‘ कर ली. पुलिस की जगह रोबोट विशेषज्ञों ने इसके शरीर के हिस्से यानी कलपुर्जे इकट्ठे कर लिए हैं ताकि समझा जा सके कि ऐसा क्यों हुआ. अभी तक तो इसके पीछे कोई काारण पता नहीं चल सका है और रोबोट ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है कि यह पता चल सके कि आखिर कस वजह से उसने खुदकुशी का इरादा कर लिया. यह अपनी तरह का पहला मामला है जब किसी रोबोट ने इस तरह की हरकत कर इंसानों को कारण जानने पर मजबूर कर दिया है. ऑफिस में वर्कलोड भी इतना ज्यादा नहीं था कि रोबोट इस बारे में सोचता. अब सारे लॉग तलाश कर पता लगाएंगे कि अाखिर इसकी वजह क्या थी.