July 23, 2025
लाइफस्टाइल

Solar Energy में भारत ने जापान को पछाड़ा

‘ग्लोबल इलेक्ट्रिसिटी रिव्यू’ रिपोर्ट जारी करते हुए एंबर संस्था ने बताया है कि विश्व भर में बनाई गई बिजली का 5.5 प्रतिशत सौर ऊर्जा से बना. इसमें भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुल बिजली उत्पादन का 5.8 प्रतिशत सौर ऊर्जा से बनाया. गैर परंपरागत ऊर्जा में इस बढ़ोतरी ने नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी 30 फीसदी तक और यदि परमाणु ऊर्जा को भी जोड़ लें तो 40 प्रतिशत तक पहुंचा दिया है. इस तरह के प्रयासों के चलते इस सेक्टर से होने वाले कॉर्बन उत्सर्जन में 2007 के मुकाबले 12 प्रतिशत कमी आई है. रिपोर्ट कहती है कि 2023 में यह उत्पादन और बेहतर होता यदि चीन सहित दुनिया के कई हिस्से सूखे की चपेट में नहीं आते. दुनिया के कई हिस्सों में सूखे से जलविद्युत उत्पादन पांच साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया है. यदि बिजली उत्पादन की लागत के हिसाब से देखें तो भारत सबसे सस्ता सोलर एनर्जी बनाने वाला देश है जबकि यह सबसे महंगा कनाडा में पड़ती है. भारतसोलर एनर्जी बनाने के मामले में चीन, अमेरिका और ब्राजील से ही पीछे है लेकिन जापान से आगे है जबकि इससे पहले भारत जापान से भी पीछे था. 2015 में भारत में सोलर एनर्जी का कुल एनर्जी सेक्टर में योगदान महज दशमलव पांच प्रतिशत था जो अब 5.8 प्रतिशत है. अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी का मानना है कि 2030 तक सौर ऊर्जा कुल बिजली उत्पादन का 22 प्रतिशत तक हिस्सेदार होगी.