Liquid Nitrogen के खतरे जानें फिर ही खाएं स्मोकी पान
आप स्मोकी पान या ऐसी ही चीजें खाने के शौकीन हैं जिनमें लिक्विड नाइट्रोजन का इस्तेमाल होता है तो पहले डॉक्टरों की यह सलाह सुन लें कि यह आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है और अंदरुनी हिस्से इससे प्रभावित होते हैं. यदि डॉक्टरों की बात भी न माननी हो तो बेंगलुरु में 12 साल की बच्ची के साथ हुई घटना सुन लें कि उसने शौक शौक में स्मोकी पान खा लिया लेकिन इसके बाद उसकी जान ही खतरे में आ गई. उस बच्ची को जब तुरंत अस्पतालर पहुंचाया गयाय और जांच हुई तो पता चला कि लिक्विड नाइट्रोजन के अंदर जाने का असर यह हुआ कि उसके पेट में छेद हो गया और डॉक्टरों को उसके ऑपरेशन का निर्णय भी तत्काल लेना पड़ा. सर्जरी के दौरान डॉक्टरों को उसके पेट का बड़ा हिस्सा काटना ही पड़ा. पान खाने से लड़की के पेट में दर्द शुरू हुआ और दर्द असहनीय होता गया तो उसे मां-बाप अस्पताल ले गए, वहां इंट्राऑपरेटिव ओजीडी स्कोपी से पता लगा कि लिक्विड नाइट्रोजन की अधिक मात्रा से बना छेद उसके लिए घातक हो सकता है. तुरंत सर्जरी करने के निर्णय से लड़की की जान तो बच गई लेकिन यह घटना उन सभी के लिए एक सबक की तरह सामने आई है जिन्हें ऐसे स्मोकी फूड का चस्का है. इससे पहले गुरुग्राम में स्मोकी कॉकटेल पीना भी एक लड़के को भारी पड़ चुका है और अब डाक्टर भी कह रहे हैं कि यह शरीर के अंदरुनी हिस्सों पर बहुत बुरा प्रभाव डालती है.