April 19, 2025
लाइफस्टाइल

Smartness के मामले में अमेरिकी तीसरे नंबर पर

स्विटजरलैंड पहले और ब्रिटेन को दूसरे नंबर की स्मार्ट कंट्री माना गया

रैंकिंग देने के लिए कोई भी क्षेत्र चुना जा सकता है और ऐसे में सबसे स्मार्ट देश होने की रैंकिंग भी अब की जाने लगी है. वर्ल्ड ऑफ कार्ड गेम्स ने इस कसौटी पर कई सारे देशों की तुलना करते हुए कहा है कि दुनिया का सबसे स्मार्ट देश स्विट्जरलैंड है. जो कसौटियां रखी गई थीं उनमें स्विट्जरलैंड ने 100 में से 92.02 अंक हासिल कर डाले. दरअसल आईक्यू से लेकर देशवासियों की डिग्री और नोबल नामांकन तक के कई आधार तय करते हुए जो रैंकिंग बनाई गई उसमें पता चला कि स्विट्जरलैंड के लोगों का औसत आईक्यू लेवल 99.24 है. हालांकि बैचलर और मास्टर डिग्री के हिसाब से देखें तो कई देश स्विटजरलैंड से आगे नजर आएंगे क्योंकि यहां के लगभग चालीस प्रतियात लोगों के पास ही बैचलर डिग्री है जबकि मास्टर डिग्री लेने वाले 18 प्रतिशत के आसपास हैं लेकिन यहां से 1,099 नोबेल पुरस्कार नामांकन गए हैं. स्विट्जरलैंड की 32 यूनिवर्सिटी दुनियाभर में अपने शोध और पढ़ाई के उच्च स्तर के चलते जानी पहचानी जाती हैं. इस रैंकिंग की खासियत यह रही कि इसमें टॉप टेन में सिर्फ अमेरिका ही है जो गैर यूरोपीय होकर भी मौजूद है वरना दस में से नौ नाम तो यूरोपीय देशों के ही हैं. स्विटजरलैंड के बाद ब्रिटेन का नाम है जो स्मार्टनेस में आगे है जबकि अमेरिका को तीसरी पायदान पर रखा गया है.
नीदरलैंड्स चौथे स्थान पर है. पांचवें स्थान पर बेल्जियम है. नोबेल नामांकन और आईक्यू में में बेहतर रहने के बाद भी जर्मनी 7वें स्थान पर इसलिए रहा क्योंकि जर्मनी में बैचलर डिग्री धारक कम मिले.