Religious Landscape दुनिया की चौथाई आबादी नहीं मानती कोई धर्म
कोई धर्म न मानने वाले और मुस्लिम सुमदाय लगभग बराबर हुए, हिंदुओं की आबादी 1.2 अरब यानी पंद्रह प्रतिशत के करीब
2010 से 2020 के बीच में धर्मों के प्रति रुझान और धर्म के हिसाब से जनसंख्या की बढ़ोतरी दर्ज करने वाले प्यू रिसर्च सेंटर की ग्लोबल रिलीजियस लैंडस्केप रिपोर्ट बता रही है कि इस एक दशक में दुनिया में मुस्लिम जनसंख्या सबसे तेजी से बढ़ी है. इस सालों में मुस्लिम आबादी में करीब 35 करोड़ की बढ़ोतरी देखी गई है. दुनिया की कुल आबादी में मुस्लिमों का प्रतिशत बढ़कर 25 के भी पार हो गया है यानी हर चौथा व्यक्ति मुस्लिम है. ईसाई धर्म को छोड़ने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है और इसके चलते दुनिया में किसी भी धर्म को न मानने वालों की प्रतिशत 24.2 तक पहुंच गया है हालांकि ईसाई जनसंख्या अभी भी पहले नंबर पर बनी हुई है. ईसाइयों की संख्या 2.3 अरब है और यह दुनिया की आबादी का 28.8 प्रतिशत है. ईसाइ आबादी मुस्लिम आबादी को दो प्रतिशत से भी ज्यादा अंतर से पीछे छोड़ती है लेकिन इसे छोड़ने वाले भी तेजी से बढ़ रहे हैं और इसकी बढ़ने की दर भी बहुत धीमी हुई है. किसी धर्म को न मानने वाले अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं. इस रिपोर्ट में ईसाई, मुस्लिम, हिंदू, बौद्ध, यहूदी जैसे धर्मानुयायियों के अलावा और नास्तिकों का अलग से हिसाब बताया गया है.
हिंदू धर्म को मानने वाले लोग दुनिया की आबादी के लगभग 15 प्रतिशत हैं और इस हिसाब से चौथे नंबर पर आते हैं यानी नास्तिकों से भी कम की आबादी. 2010 से 2020 के बीच हिंदू 12.6 करोड़ की संख्या में बढ़े और अब दुनिया में 1.2 अरब हिंदू हैं.