October 19, 2025
लाइफस्टाइल

Paranormal Cleaning के लिए जापान में चल रही कंपनियां

जापान में पैरानॉर्मल क्लीनिंग का चलन
भूतिया माने जाने वाले घरों की सफाई के लिए काम कर रही कंपनियां
जापान में एक अनोखी सेवा तेजी से लोकप्रिय हो रही है और वह है पैरानॉर्मल क्लीनिंग सर्विस. दरअसल कुछ घरों और जगहों को भूतिया, हाँटेड या नेगेटिव ऊर्जा वाला माना जाना पूरी दुनिया में चलन में है और जापान में तो इसे मानने वाले बहुत से लोग हैं. इन जगहों को क्लीन करने के लिए व्यवसायिक रूप से कंपनी काम करना शुरु कर चुकी हैं, असामान्य गतिविधियों की पहचान और फिर समाधान इन कंपनियों का मुख्य काम है. जिन घरों में कोई असामयिक मृत्यु हो या जो हाँटेड माने जाते हों उन घरों को जापानी में जिको बुकेन कहा जाता है. इन घरों को खरीदने या किराए पर लेने वाले इन कंपनियों से पहले पैरानॉर्मल जांच करवाते हैं और यदि ऐसा कुछ लग तो उसे हटवाने के लिए इन कंपनियों को अलग से पैसा देते हैं. कंपनी जांच में नेगेटिव एनर्जी, असामान्य ध्वनियों, तापमान में बदलाव व अबूझ गतिविधियों का विश्लेषण कर शुद्धिकरण अनुष्ठान, एनर्जी बैलेंसिंग और स्पेस क्लीयरिंग कराती है.
धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण के साथ मानसिक शांति के लिए भी ये काम कराए जाते हैं. जापान की कंपनियों को देखकर अब यूएसए, इटली और दक्षिण कोरिया में भी ऐसी जांच का चलन बढ़ा है. लाइफस्टाइल के बदलते रुझानों में यह सेवा एक अनोखा उदाहरण है, जहाँ विज्ञान, संस्कृति और मानसिक स्वास्थ्य एक साथ जुड़ते हैं.