OceanGate के गिलर्माे अब ब्लू होल की यात्रा पर निकलेंगे
टाइटन पनडुब्बी की निर्माता कंपनी ओशनगेट के को-फाउंडर समुद्र में एक नई यात्रा पर निकल रहे हैं. डूबे हुए टाइटेनिक के लिए समुद्र में डार्क टूरिज्म कराने वाली कंपनी ओशन गेट के गिलर्माे सोहलेन ने पनडुब्बी से बहामास के डीनस ब्लू होल तक जाने की ठानी है जिसे नर्क का दरवाजा कहा जाता है और यहां के बारे में काफी कम जानकारियां हैं. केन्या की तीसरी सबसे गहरी गुफा मानी जाने वाली इस समुद्री गुफा के आसपास कई लोगों की जानें जा चुकी हैं और यह ऐसी जगह है जिसे लेकर बहुत कम स्टडी हुई है. माना जाता है कि यह गुफा 664 फीट गहरी है, जो बहामास के एक द्वीप के करीब है. ऐसे ब्लू होल में ऑक्सीजन की मात्रा बहुत कम होती है और इन क्षेत्रों में हाइड्रोजन सल्फाइड जैसी जहरीली गैस अधिक होती है.
इन समुद्री गुफाओं में समुद्री दबाव भी सतह से 20 गुना तक ज्यादा हो सकता है. यही वजह है कि इनमें जाना एक खतरनाक खेल माना जाता है. गिलर्मो अपने ऐसे ही प्रोजेक्ट्स के लिए पहचाने जाते हैं और पिछले ही साल उनकी कंपनी ओशन गेट की बनाई पनडुब्बी टाइटन सबमरीन पिछले साल 18 जून को सबमरीन अटलांटिक महासागर में 12 हजार फीट नीचे फट गई थी और इसमें सवार ब्लैक टूरिज्म के टूरिस्ट के अलावा गिलर्मो के पार्टनर स्टॉकटन रश उसमें मारे गए थे. इसके बाद उन पर और उनकी कंपनी पर कई आरोप भी लगे थे लेकिन गिलर्मो अब नए प्रोजेक्ट पर न सिर्फ खुद लगे हुए हैं बल्कि अपने साथ और भी ऐसी एडवेंचर ट्रिप करने वालों को जोड़ रहे हैं जिनमें अंतरिक्ष यात्री भी शामिल हैं