New Year ऐसे भी मनाया जाता है
प्लेट तोड़ने से लेकर कोयले का गिफ्ट तक
नए साल की शाम नए साल के आगमन की प्रतीक होती है और इसीलिए इसे हर जगह खास तरीके से मनाया जाता है. नए साल की पूर्व संध्या को मनाने की विविध परंपराएं हैं, जैसे स्पेन में नए साल की अगवानी में अंगूर खाना बहुत शुभ माना जाता है. जब नए और पुराने साल का मिलन हो रहा होता है उस समय स्पेनवासी 12 अंगूर साथ लेकर ही बैठते हैं और घड़ियों की सुइयां मिलते ही एक दूसरे को बधाई देते हुए ये अंगूर खाते हैं. 12 अंगूरों को अगले बारह महीनों का प्रतीक माना जाता है. इसके लिए बाकायदा बारह घंटियां बजती हैं और हर घंटी अगला अंगूर खाने का संदेश लाती है. इससे अलग हटकर डेनमार्क में बुरी आत्माओं को दूर भगाने के प्रयास में और नए साल की अगवानी में प्लेटें तोड़ी जाती हैं. सौभाग्य लाने के लिए डेनमार्क वाले अपने घरों के अलावा अपने मित्रों और परिवार वालों के दरवाजों पर भी प्लेटें पटकते हैं. इक्वाडोर में नए साल पर पुतले जलाने का रिवाज चला आ रहा है. पुतले भी छोटे नहीं बिलकुल आदमकद. इन पुतलों को “एनो विएजोस” कहा जाता है, जो पिछला सब भूलकर नई शुरुआत करने के प्रतीक स्वरुप जलाए जाते है. जापान में इस शाम बौद्ध प्रथा के अनुसार 108 बार घंटी बजाना बेहतर माना जाता है. स्विटजरलैंड में इस रात आइस्क्रीम को जमीन पर गिराने की प्रथा और इसे शुभ माना जाता है. वहीं प्यूर्टो रिको के लोगों का मानना है कि नए साल के आगमन पर घर से बाहर पानी फॅेंकना बुरी आत्माओं का भगाने का अच्छा उपाय है. थाईलैंड में यह रात एक दूसरे पर टैल्कम पाउडर फेंकने के लिए प्रसिद्ध है तो बेल्जियम वालों का मानना है कि इस रात अपनी गाय से हैप्पी न्यू ईयर जरुर बोलना चाहिए और वह भी गाय के कान में. कोलंबिया निवासियों को लगता है कि वे इस रात जितना ज्यादा अपना सूटकेस उठाकर रहेंगे उतना अगले साल उनकी यात्राओं की संभावना ज्यादा रहेगी इसलिए वे मौका मिलते ही बार बार सूटकेस उठाते हैं.
ब्राज़ील के लोगों के लिए नए साल का मतलब सफ़ेद कपड़े पहनकर समुद्र की देवी येमांजा को भेंट देने से जुड़ा माना जाता है. ब्राज़ीलवासी नए साल की अगवानी के लिए सफ़ेद कपड़े पहनकर समुद्र किनारे बीच पर समुद्र की देवी येमांजा को फूल और मोमबत्तियां भेंट करने जाते हैं. स्कॉटलैंड में नए साल के बाद घर आने वाले पहले व्यक्ति का बेसब्री से इंतजार होता है. दरअसल स्कॉटलैंड वाले अपने घर आने वालों का जमकर स्वागत करते हैं और मानते हैं कि जो भी व्यक्ति नए साल पर पहली बार घर में प्रवेश कर रहा है वह सौभाग्य ला रहा है, वहीं जो व्यक्ति प्रवेश करता है वह भी घरवालों के लिए कुछ खास उपहार लाता है इसमें ब्रेड और व्हिस्की तो होते ही हैं साथ ही कोयला भी होता है. चिली निवासी इस रात को अपने पूर्वजों की कब्रों पर जाकर और वहीं सोकर मनाते हैं, जाहिर है इस रात कब्रस्तान भी रोशनी से आबाद रहते हैं वहीं साइबेरियाई लोगों के लिए यह ठंड की रात ठंडे पानी से नहाने की होती है और नए साल की अगवानी एकदम बफीर्ले पाानी से नहाकर की जाती है.