May 23, 2025
लाइफस्टाइल

NeuraLink ने आंखों का विकल्प तैयार करने का दावा किया

एलन मस्क की कंपनी है न्यूरालिंक जो कई इंप्लांट्स पर काम कर रही है

न्यूरालिंक कंपनी की तरफ से आज बड़ी घोषणा करते हुए इसके चीफ एलन मस्क ने कहा है कि हम उन लोगों के लिए एक नई उम्मीद जगाने में सफ हो गए हैं जिनकी आंखों की रोशनी नहीं है. दरअसल मस्क की न्यूरालिंक ने ऐसा इंप्लांट डिजाइन किया है जो पूरी तरह से अंधत्व में जी रहे लोगों के लिए भी देखने में मददगार होगा. इस इंप्लांट के बारे में बताया गया है कि इसका आंखों से कोई वास्ता ही नहीं होगा और यह सीधे दिमाग तक विजुअल डाटा पहुंचाएगा. इससे पहले न्यूरालिंक कई नए तरह के इंप्लांट्स पर काम कर चुकी है और इिमाग में लगने वाली चिप बनाकर भी उसने कई सफल प्रयोग किए हैं. अभी तक न्यूरालिंक ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस पर ही काम करने में जुटी हुई है जिसमें नसों और माँसपेशियों जैसे पारंपरिक न्यूरोमस्कुलर मार्गों के उपयोग बिना, दिमाग तथा कंप्यूटर या प्रोस्थेटिक्स से उपकरणों का सीधा संचार करने को सक्षम बनाती है. इसमें दिमागी गतिविधियों का पता लगाने के लिये सेंसर का उपयोग होता है, जिसे बाद में बदला जाता है जिससे उपकरणों को नियंत्रित करने से लेकर विचारों को सिस्टम तक पहुंचाने में मदद होती है।