NASA के चीफ स्निफर, सूंघने की जॉब में पचास साल
सूंघने के लिए विशेष नौकरी पर हैं जॉर्ज
यदि कोई आपको अपनी जॉब प्रोफाइल के नाम पर खुद को चीफ स्निफर बताए तो आप चौंक सकते हैं और यदि वह बताए कि वह नासा में चीफ स्निफर है तो आपका अचरज थोड़ा और बढ़ सकता है लेकिन यकीन करिए वह सही कह रहे हैं. नासा पिछले पचास सालों से जॉर्ज एल्ड्रिच की सेवाएं बतौर स्निफर ही ले रहा है और उनका काम दिन भर चीजों को सूंघना भर है जो अंतरिक्ष में ले जाई जाने वाली हैं. वे काम पर आते हैं तो उनके लिए कभी किताबें सामने रखी होती हैं तो कभी वे खुद जाकर उन डिब्बों को सूंघते हैं जो अंतरिक्षयात्रियों को ले जाना होता है.जॉर्ज का काम अपोलो के पहले मिशन के समय से शुरु हुआ था.
एक महिला अंतरिक्षयात्री ने जब अपने साथ मस्कारा ले जाने की बात कही तो जॉर्ज ने कहा कि इसकी ंगध अंतरिक्ष में आपके लिए मुसीबत बन सकती है. बस, इसी तरह समझने और समझाने का काम उनके जिम्मे है.जॉर्ज अपने काम के महत्च के बारे में बेहतर जानते हें और कहते हैं कि अच्छी या खराब गंध की जांच इसलिए भी जरुरी है क्योंकि बेहद छोटी सी जगह में रह रहे अंतरिक्षयात्रियों के लिए कोई भी बुरी गंध न सिर्फ वॉमिट सेंसेशन दे सकती है बल्कि उनकी उत्पादकता को प्रभावित कर सकती है और जरा सी लापरवाही पूरे प्रोजेक्ट के आउटकम को प्रभावित कर सकती है. जॉर्ज अपना परिचय इसी तरह देते हें कि मैं नासा का चीफ स्निफर हूं और नेजलनॉट के लिए मैं वालंटियर हूं. अच्छी खासी फैन फॉलोइंग और तगड़ी सेलेरी के साथ जॉर्ज यही काम करते हुए पचास साल पूरे कर चुके हैं और अभी उन्हें ब्रेक जैसा कुछ नजर नहीं आ रहा है.