King Charles को भेंट किए उनके फोटो वाले पहले नोट
बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर द्वारा किंग चार्ल्स तृतीय को पहले नोट सौंपे गए
ब्रिटेन के इतिहास में एक यादगार क्षण के रूप में, किंग चार्ल्स तृतीय को बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर ने पहले बैंकनोट दिए, जिन पर उनके फोटो छपे हुए हैं. बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर एंड्र्यू बैली और चीफ कैशियर सारा जोन्स ने ब्रिटिश राजा चार्ल्स को उनकी तस्वीर वाले पहले नोट बाकायदा एक लैदर कवर के साथ भेंट किए तो यह क्षण ब्रिटेन के ऐतिहासिक क्षणों में शामिल हो गया. महारानी की मृत्यु के बाद जब से चार्ल्स ने राजगद्दी संभाली है तब से अब तक महारानी की तस्वीर वाले ही नोट चल रहे हैं लेकिन राजशाही के प्रतीक स्वरुप सिंहासन के नए उत्तराधिकारी के फोटो नोट पर अंकित कर उन्हें ही चलन में लाया जाता है. इसी कड़ी में राजा चार्ल्स तृतीय के फोटो वाले नोट की पहली खेप तैयार हुई और इन्हीं के प्रतिनिधि नोट राजा को दिए गए. इन नोटों को लेते हुए चार्ल्स भाुवक हो गए. इन नोटों को नए डिजाइन और विशेष सुरक्षा विशेषताओं के साथ चलन में लाए जाने की तैयारी है. किंग चार्ल्स तृतीय के लिए यह घटना उनके शासनकाल की एक नई शुरुआत का प्रतीक है और ब्रिटेन की मुद्रा पर उनकी उपस्थिति देश के लिए एक नए युग की शुरुआत का संकेत है.