April 30, 2025
लाइफस्टाइल

Kimble Musk जो अब ध्यान दे रहे हैं सिर्फ ‘द किचन’ पर

एलन मस्क को तो हम सबसे अमीर होने के नाते, टेस्ला, स्पेसएक्स, द बोरिंग जैसी कंपनियों के मालिक, ट्विटर खरीदकर उसे एक्स कर देने वाले और अब डोनाल्ड ट्रंप के विश्वस्त के तौर पर जानते ही हैं लेकिन उनके भाई यानी किम्बल मस्क के बारे में जानना भी रोचक है. किम्बल स्पेस एक्स के डायरेक्टर रह चुके हैं और टेस्ला के भी उनके पास बहुत से शेयर हैं लेकिन 52 साल के किम्बल ने 1994 में ही जिप2 नाम की कंपपनी बनाने के साथ ही एक्स डॉट कॉम की भी शुरुआत कर दी थी.

जिप 2 को उन्होंने कॉम्पैक के हाथों बेच दिया था जबकि किम्बल की बनाई एक्स डॉट कॉम बाद में पे पाल के नाम से दुनिया में पहचानी गई.किम्बल की पहले टेक्नोलॉजी वगैरह में गहरी रुचि थी इसलिए वो स्पेस एक्स से लेकर chipotle मेंभी काम कर चुके थे और स्पेस एक्स से लेकर जिप 2 तक में उनकी बड़ी भूमिका थी लेकिन इसके बाद किम्बल का ध्यान इन चीजों से हट गया और उन्होंने नया शौक पाल लिया और वह था खाने पीने का. खाने और खिलाने के शौकीन किम्बल ने रेस्टोरेंट चेन खोल रखी है और उसका नाम द किचन रखा है. इसके अलावा किम्बल एक एनजीओ भी चला रहे हैं जिसका नाम बिग ग्रीन है. अब हालत यह है कि वे अपने आप को बजाए बिजनेसमैन या इंडस्ट्रियलिस्ट के फूड एक्टिविस्ट कहलाना ज्यादा पसंद करते हैं. कई कंपनियों में निवेश रखने वाले किम्बल की नेटवर्थ हजारों करोड़ में है लेकिन अब उन्हें जितना सुकून खाने और खिलाने वाले अपने द किचन में मिलता है उसे वो किसी कीमत पर खोना नहीं चाहते हैं.