July 11, 2025
लाइफस्टाइल

Japan का इंटरनेट गति का नया रिकॉर्ड

नेटफ्लिक्स की पूरी लाइब्रेरी एक सेकंड में डाउनलोड कर सकने की क्षमता

जब भारत में इस बात पर कंपनियों को भलाबुरा सुनना पड़ रहा है कि वो एमबीपीएस में इंटरनेट स्पीड देने का वादा करती हैं लेकिन स्पीड केबीपीएस में मिलती है, तब जापान ने 1.02 पेटाबाइट्स की इंटरनेट स्पीड हासिल कर दुनियाय को चौंका दिया है, पेटाबाइट्स से आशय 1.02 मिलियन गीगाबाइट्स प्रति सेकंड होता है यानी जो इंटरनेट स्पीड जापाना ने हासिल की है वह सिर्फ नया विश्व रिकॉर्ड ही नहीं है बल्कि तकनीक की दुनिया में अजूबा भी है.

इसे ऐसे समझ लें कि भारत की औसत गति 63.55 एमबीपीएस है और जो स्पीड जापान ने हासिल की है वह हमारी औसत गति से 1.6 करोड़ गुना तेज है. यानी नेटफ्लिक्स की एक फिल्म डाउनलोड करने में घंटों खपने वाले हम इस स्पीड से इसकी पूरी लाइब्रेरी को एक सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं. डाटा ट्रांसफर, स्ट्रीमिंग और कनेक्टिविटी की दुनिया में यह एक नए युग की शुरुआत है. जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी (एनआईसीटी) के वैज्ञानिकों ने उन्नत फाइबर ऑप्टिक तकनीक और अत्याधुनिक सिग्नल प्रोसेसिंग से यह रिकॉर्ड बनाया है. एआई, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और डिजिटाइजेशन की बढ़ती मांगों में यह क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है. इसे रिमोट हेल्थकेयर और ऑनलाइन एजुकेशन में भी आमूलचूल बदलाव लाए जाने की संभावना बनती है.वर्ल्ड ट्रेड और इंफॉर्मेशन में डाटा ट्रांसफर की गति इतनी हासिल हो जाने के बाद प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी.