Japan तीन दिन छुट्टी मनाओ पर जन्म दर बढ़ाओ
जन्म दर घटने से परेशान सरकार का राजधानी टोकियो से नया प्रयोग
जापान के लिए यह मुश्किलन का दौर है जब वह बाकी समस्याओं के अलावा जन्म दर में भारी कमी के चलते परेशान है. इस साल की शुरुआत में तो यहां जन्म दर रिकॉर्ड लो हो गई थी. सरकार चाहती है कि जैसे भी हो जन्म दर में बढ़ोतरी हो ताकि जनसंख्या संतुलन बनाए रखा जा सके. ऐसे में राजधानी टोकियो में एक पायलट प्रोजेक्ट चलाते हुए यह तय किया गया है कि लोग सप्ताह में तीन दिन छुट्टी मनाने लग जाएं यानी सिर्फ चार दिन का वर्क वीक हो.
जापान के लोग अपने काम को लेकर इतनी दीवानगी रखते हैं कि वे इस बात का विरोध भी करने लगे हैं कि हमें इतना कम काम करने के लिए क्यों कहा जा रहा है. वहीं टोकियो के गवर्नर यूरिको काइके का कहना है कि सप्ताह में तीन दिन की छुट्टी मिलने से कर्मचारियों को उनके काम और घर परिवार के बीच समय देने के मामले में संतुलन बनाने में मदद करेगा. अभी इस कदम को लागू नहीं किया गया है लेकिन कुछ लोगों ने तीन दिन की छुट्टी को जापान की कार्य संस्कृति के खिलाफ बताना शुरु कर दिया है.