IceCream फ्लेवर, सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बना
अब ब्रेस्ट मिल्क फ्लेवर की भी आइसक्रीम
अमेरिका में लांच की गई एक आइसक्रीम अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, ब्रेस्ट मिल्क फ्लेवर आइसक्रीम नाम से लांच की गई इस आइसक्रीम पर अब चर्चा चल रही है कि यह मार्केटिंग के हिसाब से कितनी कारगर नीति है और सामाजिक लिहाज से कितना सही कदम है. यह आइसक्रीम ऑडफैलोज और फ्रीडा का संयुक्त प्रयास है और इस आइसक्रीम को लांच करने का मकसद एक नए लांच किए गए नए मैनुअल ब्रेस्ट पंप को प्रमोट करना है.
इस नए फ्लेवर को स्वाद और रंग के हिसाब से भी खास बनाने की कोशिश की गई है और स्वाद में हल्की मीठी, थोड़ी नमकीन, मलाईदार और कोलोस्ट्रम (मां के पहले दूध) जैसा स्वाद डालने के लिए काफी फ्लेवरिंग की गई है जिसमें शहद का सा टेस्ट भी महसूस होता है. यहां तक कि इसका रंग भी हल्का पीला रखा गया है, जो कोलोस्ट्रम से मेल खाता है. हालांकि इसके साथ डिस्क्लेमर दिया गया है कि इसमें इंसानी दूध नहीं है बल्कि उसकी सिर्फ नकल की गई है. इसे लाने वाली कंपनी के मुताबिक इस आइसक्रीम में दूध, हैवी क्रीम, स्किम मिल्क पाउडर, शुगर, डेक्सट्रोज, एग योक, इनवर्ट शुगर, ग्वार गम, सॉल्टेड कैरामेल फ्लेवर, हनी सिरप, येलो फूड कलरिंग और एडेड फ्लेवर के अलावा गाय के पहले दूध वाले पाउडर यानी लिपोसोमल बोवाइन कोलोस्ट्रम का भी इस्तेमाल किया गया है.