Chile में नए साल की अगवानी का अनूठा अंदाज
ऐसे भी मनाया जा सकता है नया साल
चिली में नया साल मनाने का अनूठा तरीका अपनाया जाता है और यहां साल की आखिरी रात और नए साल की सुबह कब्रस्तान में मनाए जाने का रिवाज है. चिली के लोगों का मानना है कि नए साल के मौके पर उनके गुजर चुके परिजन वापस लौटकर आते हैं. परिजनों को एक तरह से श्रद्धांजलि देने का यह अंदाज एक परंपरा के रुप में प्रचलित है और यही वजह है कि चिली के कब्रस्तान नए साल के मौके पर न सिर्फ जमकर सजाए जाते हैं बल्कि इन कब्रस्तानों में ही लोग नए साल की अगवानी करने के लिए सोते हैं. इस दौरान पारंपरिक नृत्य के आयोजन भी किए जाते हैं.
अपने पूर्वजों की कब्रों को सजा धजा कर, खूब रोशनी करते हुए उनके कब्रों में लौटने का जश्न मनाया जाता है, रात को उन्हीं के पास और उनसे नए साल की सुबह खुशहाली के आशीष लेकर फिर अपने घर की तरफ लोग लौट आते हैं. चिली की इस मान्यता के चलते अब पर्यटक भी इस बात के लिए आकर्षित होने लगे हैं कि देखें यह परंपरा कैसे निभाई जाती है और अब कई पर्यटक भी चिली वासिंयों के साथ यह खास रात कब्रस्तान में ही मनाने पहुंचने लगे हैं.